BECIL Recruitment 2024 बेसिल भर्ती 2024 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी

BECIL Recruitment 2024 BECIL में Data Entry Operator, Office Assistant, MTS, Young Professional के पदों पर 8वीं, 10वीं, 12वीं पास ऑनलाइन अप्लाई करें।
AR

BECIL Recruitment 2024 एक ऐसी Govt Job जो आपको मिनिमम 19,279/- और मैक्सिमम ₹60,000/- तक सैलरी देने वाली है। ये जॉब अपॉर्चुनिटी 8वीं, 10वीं, 12वीं, और ग्रेजुएट पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। बेसिकली ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने फोटोकॉपी ऑपरेटर, रिकॉर्ड कीपर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, MTS, यंग प्रोफेशनल के समेत 15 रिक्त पदों पर 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए BECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर बेसिल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। BECIL Jobs का बेस्ट पार्ट यह है कि BECIL Vacancy के पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

BECIL Recruitment
BECIL Recruitment 2024

BECIL Vacancy Details

Name of Post No. of Post Qualification
Hospitality Assistant 01 8th Pass
Photocopy Operator 01 8th Pass
Record Keeper 01 10th Pass
Assistant Store Keeper 01 12th Pass
Data Entry Operator 02 12th Pass
Data Entry Operator 02 Graduate Degree
Office Assistant 03 Graduate Degree
Receptionist 01 Graduate Degree
MTS 01 10th Pass
Young Professionals 02 Graduate Degree

Broadcast Engineering Consultants India Limited की ओर से हाल ही में जारी बेसिल जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार BECIL Online Form 20 मार्च 2024 से 25 मार्च 2024 तक BECIL Careers की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। मतलब आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हो। 

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

बेसिल भर्ती 2024 के 15 रिक्त पदों पर 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही पोस्ट के अनुसार 2 से 3 साल का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य है, और अधिक महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है, इसकी अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। 

आयु सीमा एवं छूट

  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

BECIL Recruitment 2024 Application Fee

  • General/OBC/Ex-Serviceman/Women - Rs.885/-
  • SC/ST - Rs.531/- 
  • EWS/PH - Rs.531/-

BECIL Jobs Monthly Salary

Name of Post Monthly Salary
Hospitality Assistant Rs.19,279/-
Photocopy Operator Rs.19,279/-
Record Keeper Rs. 21,215/-
Assistant Store Keeper Rs. 21,215/-
Data Entry Operator Rs. 21,215/-
Data Entry Operator Rs. 23,082/-
Office Assistant Rs. 23,082/-
Receptionist Rs. 23,082/-
MTS Rs. 21,215/-
Young Professionals Rs. 60,000/-

How to Apply BACIL Recruitment 2024 

  • सबसे पहले BECIL की वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर BECIL Careers लिंक पर क्लिक करें। 
  • न्यू पेज ओपन होगा, वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • विज्ञापन संख्या सेलेक्ट करने के बाद व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में शिक्षा विवरण/कार्य अनुभव दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 

  1. फोटो 
  2. हस्ताक्षर
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. 10वीं प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र

  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI के माध्यम से करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म Submit बटन पर क्लिक कर जमा करें। 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 20 मार्च 2024
  • ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2024

महत्वपूर्ण लिंक

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बेसिल भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको BECIL Jobs की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Job Alert अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।