उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परिवार कल्याण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 5272 पदों पर चयन हेतु भारत के योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर UP Vacancy 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है।
यूपी हेल्थ वर्कर फीमेल भर्ती 2024 के लिए ANM में डिग्री या डिप्लोमा योग्यता रखने वाले 18 से 40 वर्ष की महिला कैंडिडेट UPSSSC की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Apply लिंक पर क्लिक कर अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Qualification
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। भारतीय नर्सिंग काउंसिल के मानदंडों के अनुसार एक 01 छह माह / दो वर्ष का सहायक नर्स एवं मिडवाइफ (ANM) ट्रेनिंग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया हो तथा U.P. नुर्सेस & मिद्विवेस काउंसिल, लखनऊ में विधिवत पंजीकृत होना चाहिए।
Age Limit
– 01 जुलाई को न्यूनतम आयु 18 वर्ष प्राप्त कर ली हो। – ऊपरी आयु 40 वर्ष से अधिक प्राप्त ने की हो। – आयु की कट ऑफ तिथि 01 जुलाई 2024 है।
Selection Process
1. Preliminary Eligibility Test 2023 Shortlist 2. Main Written Examination 3. Interview 4. Document Verification
Salary Per Month
मुख्य लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट को परिवार कल्याण विभाग द्वारा मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार प्रति महीने 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए सैलरी दी जाएगी।
कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए Apply Now लिंक पर क्लिक करें !