UKSSSC Recruitment 2024 उत्तराखंड में ग्रुप सी के 453 पदों पर निकली भर्ती
Uttarakhand Govt Jobs

उत्तराखंड राज्य में 10वीं, 12वीं, स्नातक पास 18 से 42 वर्ष के Jobless महिला एवं पुरुष कैंडिडेट उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में Uttarakhand Govt Jobs सर्च कर रहे, कैंडिडेट को बता दें की बेसिकली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 17 व 25 सितंबर 2024 को जारी उत्तराखंड भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के 453 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए UKSSSC Recruitment 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा Group C के 453 पदों पर कैंडिडेट के चयन हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित प्रतियोगी परीक्षा एवं Typing Test,  Shorthand Test के आधार पर चयनित कैंडिडेट को विभाग द्वारा 56,900 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। Uttarakhand Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 24 सितंबर 2024 से अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 तक UKSSSC की  वेबसाइट को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा 25 नवंबर से 08 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

UKSSSC Recruitment 2024 Details

विभाग का नामउत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय
पद का नामअपर निजी सचिव
पदों की संख्या03
सैलरीआयु सीमा
₹47,600 – 1,51,100/-21 से 42 वर्ष
विभाग का नामसिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड
पद का नामप्रारूपकार
पदों की संख्या140
सैलरीआयु सीमा
₹35,400 – 1,12,400/-21 से 42 वर्ष
विभाग का नामउत्तराखण्ड सूचना आयोग
पद का नामवैयक्तिक सहायक
पदों की संख्या03
सैलरीआयु सीमा
₹35,400 – 1,12,400/-18 से 42 वर्ष
विभाग का नाममहाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखण्ड
पद का नामआशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक
पदों की संख्या15
सैलरीआयु सीमा
₹29,200 – 92,300/-21 से 42 वर्ष
विभाग का नामविभिन्न विभाग, उत्तराखण्ड
पद का नामवैयक्तिक सहायक
पदों की संख्या233
सैलरीआयु सीमा
₹29,200 – 92,300/-18 से 42 वर्ष
विभाग का नामउत्तराखण्ड सूचना आयोग
पद का नामआशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर
पदों की संख्या03
सैलरीआयु सीमा
₹25,500 – 81,100/-18 से 42 वर्ष
विभाग का नामउत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्
पद का नामवैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक ग्रेड-II
पदों की संख्या02
सैलरीआयु सीमा
₹25,500 – 81,100/-21 से 42 वर्ष
विभाग का नामयूजेवीएन लिमिटेड
पद का नामटैक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत)
टैक्नीशियन ग्रेड-2 (यांत्रिक)
पदों की संख्या21
09
सैलरीआयु सीमा
₹27,200 – 86,100/-18 से 42 वर्ष
विभाग का नामसिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड
पद का नामनलकूप मिस्त्री
पदों की संख्या16
सैलरीआयु सीमा
₹25,500 – 81,100/-18 से 42 वर्ष
विभाग का नामDr. R. S. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी
पद का नामप्लम्बर
पदों की संख्या01
सैलरीआयु सीमा
₹19,900 – 63,200/-18 से 42 वर्ष
विभाग का नामराज्य संपत्ति विभाग, उत्तराखण्ड
पद का नाममेंटिनेंस सहायक
पदों की संख्या01
सैलरीआयु सीमा
₹19,900 – 63,200/-21 से 42 वर्ष
विभाग का नामप्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड
पद का नामइलैक्ट्रीशियन
पदों की संख्या01
सैलरीआयु सीमा
₹21,700 – 69,100/-21 से 42 वर्ष
विभाग का नामप्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड
पद का नामइन्स्ट्रूमेंट रिपेयर
पदों की संख्या03
सैलरीआयु सीमा
₹29,200 – 92,300/-21 से 42 वर्ष
विभाग का नामजिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर/ देहरादून
पद का नामअनुरेखक / ट्रेसर
पदों की संख्या03
सैलरीआयु सीमा
₹18,000 – 56,900/-18 से 42 वर्ष
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड
पद का नामबेंतकला प्रशिक्षक
पदों की संख्या01
सैलरीआयु सीमा
₹21,700 – 69,100/-18 से 42 वर्ष

UKSSSC Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

  • अपर निजी सचिव :- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य समकक्ष अर्हता के साथ हिन्दी व अंग्रेजी दोनों Stenography में 80 शब्द प्रति मिनिट एवं कम्प्यूटर पर अंग्रेजी / हिन्दी टाइपिंग में न्यूनतम 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की गति।
  • वैयक्तिक सहायक :- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास के साथ कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति  तथा हिन्दी आशुलिपिक में 80 शब्द प्रति मिनट की गति। 
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो और हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान हो तथा कंप्यूटर का कार्य साधक ज्ञान होना चाहिए
  • आशुलिपिक :- उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं कम्प्यूटर परिचालन का ज्ञान रखता हो तथा टाइपिंग में न्यूनतम 4000 की-डिप्रेशन की गति प्रति घण्टे एवं अंग्रेजी आशुलिपि में 100 शब्द प्रतिमिनट तथा हिन्दी आशुलिपिक में 80 शब्द प्रतिमिनिट होना चाहिए।
  • आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर :- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास के साथ कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति  तथा हिन्दी आशुलिपिक में 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
  • प्रारूपकार :- राज्य प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड द्वारा या अन्य किसी भी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही नक्शानवीसी में प्रमाण पत्र अनिवार्य है। 
  • टैक्नीशियन ग्रेड-2 :- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल विज्ञान एवं गणित विषय के साथ या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा इलैक्ट्रीशियन अथवा इलैक्ट्रानिक्स ट्रेड में अखिल भारतीय / राज्य व्यवसायिक प्रमाण-पत्र एवं 02 वर्ष का कार्य का अनुभव।
  • टैक्नीशियन ग्रेड-2 (यांत्रिक) :- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल विज्ञान एवं गणित विषय के साथ या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा फिटर ट्रेड में अखिल भारतीय / राज्य व्यवसायिक प्रमाण-पत्र एवं संबंधित कार्य का 02 वर्ष का कार्य का अनुभव।
  • नलकूप मिस्त्री :- हाई स्कूल यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा ITI के साथ-साथ 05 वर्ष का अनुभव।
  • प्लम्बर :- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाईस्कूल परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्लम्बर ट्रेड में प्रमाण-पत्र के साथ संबंधित ट्रेड में 02 वर्ष का कार्य अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • मेंटिनेस सहायक :- विद्यालयी शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा इलैक्ट्रीकल अथवा मैकेनिकल में 02 वर्षीय ITI डिप्लोमा तथा ऐसे कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी, जो कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान रखते हो।
  • इलैक्ट्रिशियन :- राजकीय माध्यमिक प्राविधिक विद्यालय का संबन्धित ट्रेड से 03 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स अथवा हाई स्कूल के साथ ITI / GITI अथवा पॉलीटेक्निक से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट।
  • इस्ट्रूमेंट रिपेयर :- डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन / पोस्ट डिप्लोमा इंस्ट्रूमेंटेशन
  • अनुरेखक / ट्रेसर :- ITI डिप्लोमा धारक तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तराखण्ड की हाईस्कूल परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। (ITI डिप्लोमा धारक संबंधित ट्रेड का ही मान्य है।)
  • बेंतकला प्रशिक्षक :- माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड की हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित व्यवसाय में प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

UKSSSC Recruitment 2024 Exam Fee

CategoryExam Fee
Unreserved/ OBC₹300/-
SC/ ST/ EWS₹150/-
Divyaang₹150/-
OrphanNo Charges

UKSSSC Recruitment 2024 Selection Process

  1. Written Competitive Examination
  2. Merit List
  3. Typing Test
  4. Shorthand Test
  5. Document Verification
How to Apply Online UKSSSC Recruitment 2024

Step: 1 Registration & Personal Details 

Step: 2 Educational & Other Details 

Step: 3 Upload Photo, Signature 

Step: 4 Make Payment 

Step: 5 Print Application

  • सबसे पहले Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 
  • UKSSSC वेबसाइट के होम पेज पर Online Application Form लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने UKSSSC Recruitment Portal पेज ओपन होगा, वहां पर आपको Apply Now टैब पर क्लिक करना है। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, पात्रता, संपर्क Login विवरण दर्ज करने के पश्चात Security Key दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है।
    • Personal Information
    • Nationality
    • Required Eligibility
    • Contact Details
    • Present Address
    • Login Details 
  • ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जरुरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनल ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट से कर लेना है। 
UKSSSC Recruitment 2024 Important Link
Apply OnlineClick | Click
1st NotificationClick
2nd NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से UKSSSC भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Uttarakhand Recruitment की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Uttarakhand Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...