Sainik School Vacancy 2024 सैनिक स्कूल में 10वीं, ग्रेजुएट पास के लिए टीचिंग, नॉन टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी
Sainik School Vacancy 2024

Sainik School Vacancy 2024 सैनिक स्कूल गोलपारा, असम में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु Sainik School Goalpara की आधिकारिक वेबसाइट पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन के लिए सैनिक स्कूल वेकेंसी 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सैनिक स्कूल द्वारा Teaching, Non-Teaching पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा। Sainik School Teacher Vacancy 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार स्कूल की वेबसाइट को विजिट कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन पत्र अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 तक सबमिट कर सकते हैं। 

Sainik School Vacancy 2024 Details

PostVacancyAge
PGT (Mathematics)0121 to 40 years
TGT (English)0121 to 35 years
TGT (Social Sc)0121 to 35 years
Computer Teacher/ Trainer0121 to 35 years
Craft & Workshop Instructor0118 to 50 years
Band Master0118 to 50 years
Lab Assistant0118 to 50 years
PEM/PTI Cum Matron0118 to 50 years
LDC0118 to 50 years
Horse Riding Instructor0118 to 50 years
Mess Manager0118 to 50 years
Matron0221 to 50 years
Ward Boy0318 to 50 years

Sainik School Vacancy 2024 Educational Qualification

  • PGT (Mathematics)
  1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट की डिग्री। 
  2. क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय, NCERT से संबंधित विषय में M Sc. Ed
  • TGT (English)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री या क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से अंग्रेजी के साथ चार वर्षीय B.A. Ed योग्यता होनी चाहिए। 

  • TGT (Social Science)

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और भूगोल में से दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 

  • Computer Teacher/ Trainer

AICTE/विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री/एक वर्षीय डिप्लोमा। 50% अंकों के साथ ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एडिशनल सर्टिफिकेट।

  • Craft and Workshop Instructor
  1. किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास आउट होना चाहिए। 
  2. किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से दो वर्षीय ट्रेड सर्टिफिकेट। 
  • Band Master

AEC ट्रेनिंग कॉलेज एवं केंद्र, पंचमढ़ी में संभावित बैंड मास्टर/बैंड मेजर/ड्रम मेजर कोर्स या समकक्ष नौसेना/एयरफोर्स कोर्स।

  • Lab Assistant
  1. मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास या विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  2. लैब असिस्टेंट के रूप में या किसी वैज्ञानिक संगठन में तकनीकी क्षमता में कार्य करने का अनुभव।
  • PEM/PTI Cum Matron
  1. मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा होना चाहिए। 
  2. असमिया, हिंदी और अंग्रेजी बोलने और समझने की क्षमता।
  • LDC/ Matron/ Ward Boy/ Mess Manager
  1. मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  2. टाइपिंग गति कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट
  3. शॉर्टहैंड का ज्ञान और अंग्रेजी में पत्रव्यवहार करने की क्षमता को एडिशनल योग्यता माना जाएगा।
  4. कंप्यूटर का ज्ञान

Sainik School Vacancy 2024 Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा 31 मार्च 2024 के अनुसार 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु पद के अनुसार 35/40/50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

Sainik School Vacancy 2024 Application Fee

सामान्य वर्ग के लिए 300/- रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए 200/- रुपये का Demand Draft (DD) जो “प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल, गोलपारा” के पक्ष में भारतीय स्टेट बैंक, मोरनई (कोड संख्या 9148) में देय हो।

Sainik School Vacancy 2024 Salary

PostPer Month Salary
PGT (Mathematics)Rs. 35,000/-
TGT (English)Rs. 30,000/-
TGT (Social Sc)Rs. 30,000/-
Computer Teacher/ TrainerRs. 20,000/-
Craft & Workshop InstructorRs. 25,000/-
Band MasterRs. 25,000/-
Lab AssistantRs. 14,000/-
PEM/PTI Cum MatronRs. 17,000/-
LDCRs. 21,000/-
Horse Riding InstructorRs. 30,000/-
Mess ManagerRs. 25,000/-
MatronRs. 14,000/-
Ward BoyRs. 14,000/-

Sainik School Vacancy 2024 Selection Process

  1. Written Test
  2. Skill/Proficiency Test 
  3. Interview
How to Apply for Sainik School Vacancy 2024

सैनिक स्कूल भारती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार Sainik School Goalpara की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolgoalpara.org को विजिट करने के पश्चात वेबसाइट की होम पेज पर Vacancy टैब क्लिक करने के बाद Download लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है। 

एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवार व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता डीटेल्स दर्ज करने के पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक दस्तावेज अटैच कर फाइनली आवेदन फार्म पर डेट, सिग्नेचर, नाम दर्ज कर नीचे दिए गए इस Address पर डाक के माध्यम से आवेदन पत्र को अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 तक अप्लाई करना है। 

Postal Address : The Principal, Sainik School Goalpara, PO : Rajapara, Dist : Goalpara, Assam – 783133

Sainik School Vacancy Important Link
Application Form Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से सैनिक स्कूल वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Sainik School Teacher Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...