MPSEDC Recruitment 2024 मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड में 199 पोस्ट पर निकली सीधी भर्ती
MPSEDC Recruitment 2024

MPSEDC Recruitment 2024 मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड में GATE स्कोर के माध्यम से जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ईगवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक के कुल 199 पोस्ट पर सीधी भर्ती हेतु 11 नवंबर 2024 को MP eService Portal की ऑफिशल वेबसाइट services.mp.gov.in पर MPSEDC भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। इस MP Vacancy के लिए मध्य प्रदेश के मूल एवं मध्य प्रदेश के बाहर के पात्र कैंडिडेट दिनांक 12 नवंबर 2024 से 02 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

MPSEDC Recruitment 2024 Overview

Name of PostSalaryPosting
District e-Governance ManagerRs.35,000/-District level
Assistant e-Governance ManagerRs.30,000/-Block/ Tehsil level
Lead TrainerRs.35,000/-District Level E-Daksh Center
TrainerRs.30,000/-District Level E-Daksh Center

MPSEDC Recruitment 2024 Eligibility

मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी एवं मध्य प्रदेश राज्य के बाहर के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट M.P. State Electronics Development Corporation Ltd. में विभिन्न पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस या सूचना औद्योगिक (Computer Science/IT) में इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री या मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (MCA) या मास्टर ऑफ साइंस इन कम्प्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी M.Sc (Computer Science/IT) में पोस्टग्रेजुएट डिग्री में अनारक्षित/OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50% तथा आवेदक के पास CS (कम्प्यूटर साइंस) या IT (सूचना प्रौद्योगिकी) स्ट्रीम में वैध GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।

सभी पोस्ट के लिए आयु सीमा दिनांक 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए, मध्य प्रदेश के स्थाई निवासियों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की गई है, मध्य प्रदेश राज्य के बाहर के कैंडिडेट की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

MPSEDC Recruitment 2024 Selection Process

म.प्र. राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड द्वारा MPSEDC भर्ती 2024 के जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक के कुल 199 पोस्ट पर GATE में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी, GATE में प्राप्त स्कोर के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी, समान अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट में से अधिक आयु वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जावेगी।

Required Documents

  • High School Certificate
  • Higher Secondary Certificate
  • All Certificates of Minimum Qualification
  • GATE Score Card
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate
  • Economically Weaker Section Certificate
How to Apply Online MPSEDC Recruitment 2024
  • सबसे पहले आवेदक MP eService Portal की ऑफिशल वेबसाइट services.mp.gov.in को विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी संविदा भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • eService Portal न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Sign up बटन पर क्लिक करना है।
  • पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क विवरण दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करना है।
  • फाइनल ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है।
MPSEDC Recruitment 2024 Important Link
Apply NowClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको MP Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। MP Govt Jobs लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...