Jharkhand High Court Recruitment 2024 झारखंड हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज की निकली भर्ती, सैलरी 1,94,660 रुपए
Jharkhand High Court Recruitment 2024

एक ऐसी Jharkhand Job जो आपको प्रति महीना 1,44,840 रुपए से 1,94,660 रुपए तक सैलरी देने वाली है। झारखंड उच्च न्यायालय में Jharkhand Govt Jobs की तलाश कर रहे Jobless महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को High Court of Jharkhand, Ranchi में डिस्ट्रिक्ट जज के 15 पदों पर सरकारी जॉब पाने का ये सुनहरा मौका है। बेसिकली झारखंड उच्च न्यायालय, रांची की ओर से हाल ही में 14 नवंबर 2024 को District Judge के 15 पदों पर योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए झारखंड हाई कोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर Jharkhand High Court Recruitment 2024 विज्ञापन जारी कर दिया है।

Jharkhand High Court Recruitment 2024 Notification Out

झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से हाल ही में 14 नवंबर 2024 को जारी झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 विज्ञापन के मुताबिक झारखंड राज्य के सिविल न्यायालय में डिस्ट्रिक्ट जज के 15 पोस्ट पर भर्तियां की जाएगी। झारखंड हाई कोर्ट द्वारा डिस्ट्रिक्ट जज के पोस्ट पर चयन लिखित परीक्षा यानी प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम, Viva-Voce Test के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना Level- J-5 के अनुसार 1,44,840 रुपए से लेकर 1,94,860 रुपए वेतन दिया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट Jharkhand High Court Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 15 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Jharkhand High Court Recruitment 2024 Overview

OrganizationHigh Court of Jharkhand, Ranchi
Post NameDistrict Judge
Total Posts15
Advt. No.01/2024/Apptt.
Apply Date15/11/2024
Last Date Apply30/11/2024
Salary Per MonthRs. 1,44,840/- to 1,94,860/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam
Official Websitejharkhandhighcourt.nic.in

Jharkhand High Court Recruitment 2024 Qualification & Eligibility

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • वकालत के रूप में बार में 7 वर्ष से अधिक का अनुभव।
  • 31 जनवरी, 2023 तक कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 35 वर्ष से अधिक लेकिन 45 वर्ष से कम हो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट के मामले में ऊपरी आयु में 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Jharkhand High Court Recruitment 2024 Exam Fee

जो भी पात्र कैंडिडेट डिस्ट्रिक्ट जज के 15 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ₹1000 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूची जनजाति श्रेणी के कैंडिडेट को ₹500 नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

S.NoCategoryExam Fee
1General & OthersRs. 1000/-
2SC & STRs. 500/-

Jharkhand High Court Recruitment 2024 Selection Process

Name of TestMarksDuration
Prelims Exam100 marks02 Hours
Mains Exam200 marks03 Hours
Viva-Voce Test40 marks
How to Apply Online for Jharkhand High Court Recruitment 2024
  • सबसे पहले झारखंड उच्च न्यायालय की ऑफिशल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in को विजिट करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें।
  • District Judge के पद पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार कैप्चा कोड वेरीफाई कर New Registration टैब पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क विवरण दर्ज करें।
    • Applicant Name
    • Aadhaar Number
    • Email ID
    • Mobile Number
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
  • पेमेंट ऑप्शन पर जाकर श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
Jharkhand High Court Recruitment Important Links
Apply NowClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...