ITBP Telecommunication Recruitment 2024 आईटीबीपी दूरसंचार भर्ती 2024 के 526 पदों पर निकली वैकेंसी
ITBP Telecommunication Recruitment 2024

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में Government Job सर्च कर रहे 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास पुरुष एवं महिला कैंडिडेट को Telecommunication (दूरसंचार) के 526 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बेसिकली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हाल ही में 14 नवंबर 2024 को ITBP Recruitment पोर्टल की वेबसाइट पर जारी आईटीबीपी दूरसंचार भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑल इंडिया के 10वीं, 12वीं स्नातक पास 18 से 25 वर्ष के पुरुष एवं महिला कैंडिडेट से सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल (दूरसंचार) के 526 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किया है।

इस ITBP Job के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट आईटीबीपी भर्ती पोर्टल की वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 15 नवंबर 2024 से अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, अंतिम तिथि यानी 14 दिसंबर 2024 के बाद में किसी भी प्रकार से कोई भी आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Overview

Name of PostVacancySalaryAge Limit
Sub-Inspector
(Telecommunication)
92Rs. 35,400 to 1,12,400/-20 to 25 years
Head Constable
(Telecommunication)
383Rs. 25,500 to 81,100/-18 to 25 years
Constable
(Telecommunication)
51Rs. 21,700 to 69,100/-18 to 23 years

आईटीबीपी दूरसंचार भर्ती 2024 योग्यता एवं आयु सीमा

  • Sub-Inspector
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं गणित या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री।
  • Head Constable
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं गणित में 45% अंकों के साथ (10+2) कक्षा 12वी उत्तीर्ण।
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में 02 वर्षीय ITI प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।
  • Constable
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन यानी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता हो।
    • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।

Age Limit

आईटीबीपी दूरसंचार भर्ती 2024 के सब-इंस्पेक्टर के 92 पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष तथा हेड कांस्टेबल के 383 पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष एवं कांस्टेबल के 51 पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए, आयु की गणना अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Application Fee

ITBP भर्ती 2024 के सब-इंस्पेक्टर (दूरसंचार) के पद पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले UR, OBC एवं EWS श्रेणी के कैंडिडेट को ₹200/- रुपये का भुगतान करना होगा तथा हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद के लिए recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन भुगतान गेटवे सिस्टम के यानी Net Banking, UPI, Credit/ Debit Card के माध्यम से आवेदन शुल्क के रूप में ₹100/- का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), भूतपूर्व सैनिक एवं महिलाओं से संबंधित कैंडिडेट को शुल्क में छूट दी गई है।

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Selection Process

  1. Physical Efficiency Test (PET)
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. Written Examination
  4. Verification of Original Document
  • Physical Standard Test
DescriptionHeightChest
STMale162.5 Cms76-81 Cm
Female150 Cms
GorkhasMale165 Cms78-83 Cm
Female155 Cms
All OtherMale170 Cms80-85 Cm
Female157 Cms
  • Physical Efficiency Test
Sub-Inspector Male Candidates
100 Meters Race16 Seconds
Race 1.6 Kms7:30 Minutes in Complete
Sub-Inspector Female Candidates
100 Meters Race18 Seconds
800 Meters Race4.45 Minutes in Complete
Head Constable & Constable Male Candidates
Race 1.6 Kms7:30 Minutes in Complete
11 Feet Long Jump03 Chances
3½ Feet High Jump03 Chances
Head Constable & Constable Female Candidates
800 Meters Race4.45 Minutes in Complete
9 Feet Long Jump03 Chances
3 Feet High Jump03 Chances
  • Written Examination
  1. लिखित परीक्षा OMR आधारित या Computer Based Test के आधार पर आयोजित की जाएगी।
  2. लिखित परीक्षा में Objective Type, Multiple Choice के 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंक का होगा।
  3. सब- इंस्पेक्टर पद पर लिखित परीक्षा में दो पेपर आयोजित होगी प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा यानी परीक्षा 200 अंकों की आयोजित होगी एवं प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी।
  4. हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पद पर लिखित परीक्षा 100 अंकों की आयोजित होगी एवं इसकी अवधि 2 घंटे की रहेगी।

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Syllabus

Sub-Inspector Syllabus
Paper-1MarksTime
General English or Hindi302 hours
General Awareness – Bilingual35
Reasoning Ability – Bilingual35
Paper-IIMarksTime
Physics102 hours
Chemistry10
Math10
Electronics10
Communication20
Information Technology10
Computer Science10
Electrical10
Instrumentation & Control10
Head Constable Syllabus
ParticularsMarksTime
General English or Hindi202 hours
General Awareness – Bilingual15
Reasoning Ability – Bilingual15
Physics Bilingual20
Chemistry – Bilingual10
Maths Bilingual20
Constable Syllabus
ParticularsMarksTime
General English or Hindi202 hours
General Awareness – Bilingual25
Reasoning Ability – Bilingual25
Quantitative Aptitude – Bilingual20
How to Apply Online ITBP Telecommunication Recruitment 2024
  • सर्वप्रथम भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल Recruitment की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर New User Registration लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क एवं कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है।
    • Applicant Name
    • Email
    • Password
    • Date of Birth
  • ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक सही से दर्ज करें। 
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से Exam Fee का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 
ITBP Recruitment 2024 Important Links
Apply NowClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...