EXIM Bank Recruitment 2024 इंडिया एक्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों पर 21 से 28 वर्ष के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या CA पास योग्यता वाले कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में India Exim Bank की वेबसाइट पर Govt Bank Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। Export-Import Bank of India में Jobless महिला एवं पुरुष कैंडिडेट सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट को Management Trainee (MT) के 50 पदों पर Sarkari Job पाने का सुनहरा अवसर है। इंडिया एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के लिए योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट EXIM Bank करियर की वेबसाइट को विजिट कर 18 सितंबर 2024 से 07 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
EXIM Bank MT Recruitment 2024 Overview
Name of Bank | India Exim Bank |
---|---|
Name of Post | Management Trainee |
Total Posts | 50 |
Apply Date | 18.09.2024 |
Last Date Apply | 07.10.2024 |
Qualification | Graduation Degree |
Age Limit | 21 to 28 years |
Training Monthly Salary | ₹65,000/- |
Monthly Salary | ₹48,480 to 85,920/- |
Mode of Apply | Online |
Selection Process | Written Test/ Interview |
Official Website | www.eximbankindia.in |
EXIM Bank Recruitment 2024 Qualification
- Minimum 60% aggregate marks / equivalent Cumulative Grade Points Average (CGPA), in Graduation. The graduation course should be of a minimum 3-year full time duration.
- Post Graduation (MBA / PGDBA / PGDBM / MMS ) with specialization in Finance / International Business / Foreign Trade or Chartered Accountant (CA). Post Graduation course should be of a minimum 2-year full time duration, with a specialization in Finance with minimum 60% aggregate marks / equivalent CGPA. In case of CA, passing the professional examination is sufficient.
EXIM Bank Recruitment 2024 Age Limit
एक्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की आयु 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए तथा आरक्षित वर्ग के अनुसूचित जाति / अनुसूची जनजाति, ओबीसी एवं विकलांग व्यक्तियों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
- Category – Upper Age Relaxation
- SC/ST – 33 Years
- OBC – 31 Years
- PwBD – 43 Years
EXIM Bank Recruitment 2024 Application Fee
एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट अपनी पात्रता सुनिश्चित कर ले वरना आपको किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। जनरल, ओबीसी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट को ₹600 आवेदन शुल्क तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस दिव्यांग एवं महिला कैंडिडेट को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
EXIM Bank Management Trainee Monthly Salary
बैंक में एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद प्रबंधन प्रशिक्षुओं को ग्रेड/स्केल जूनियर मैनेजमेंट (JM-I) में उप प्रबंधक के रूप में शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान 65,000 रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। बैंक की सेवा में नियुक्त उप प्रबंधकों (JM-I) के लिए वेतन बैंड भारतीय बैंक संघ (IBA) के 12th Bipartite Settlement के अनुसार 48,480 रुपए से 85,920 रुपए मासिक वेतन देय होगा।
EXIM Bank Vacancy 2024 Selection Process
- Written Test
- Interview
How to Apply Online EXIM Bank Recruitment 2024
- Application Registration
- Fee Payment
- Document Scan and Upload
- सबसे पहले कैंडिडेट India Exim Bank की ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in को विजिट करें।
- बैंक वेबसाइट होम पेज पर Careers टैब पर क्लिक करें।
- Exim Bank Career पेज पर Careers टैब पर क्लिक करने के पश्चात Current Openings लिंक पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट Recruitment of Management Trainees लिंक पर क्लिक करने के पश्चात Online Application लिंक पर क्लिक क्लिक करें।
- कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए New Registration लिंक पर क्लिक करें या पहले से ही पंजीकरण कर लिया है तो Login टैब पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म में Basic Info, संपर्क, योग्यता दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करना है।
- Candidate’s Name
- Mother’s Full Name
- Mobile Number
- Email ID
- ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- Recent Photograph
- Signature
- Brief Resume
- ID Proof
- Proof of Date of Birth
- PwBD Certification
- Educational Certificates
- Experience Certificates
- ऑनलाइन फॉर्म का Preview कर Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- कैंडिडेट वर्ग के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फाइनली Exim Bank MT Online Form सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है।
Apply Online | Click |
MT Notification | Click |
Official Website | Click |
WhatsApp Channel | Follow |
Join Telegram | Join Now |
Google News | Follow |
हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको EXIM Bank Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Bank Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।