DFCCIL Recruitment 2025 रेल मंत्रालय की DFCCIL कंपनी में MTS के 642 पदों पर 10वीं पास हेतु निकली वैकेंसी, सैलरी 45000 रु.
DFCCIL Recruitment 2025

DFCCIL Recruitment 2025 भारत सरकार रेल मंत्रालय की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCCIL) कंपनी में Junior Manager, Executive एवं MTS के 642 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 18 जनवरी 2025 को DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर Railway Jobs विज्ञापन आमंत्रित किया है। इस DFCCIL Vacancy के लिए 10वीं पास, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट योग्यता वाले 18 से 33 वर्ष के कैंडिडेट दिनांक 18 जनवरी 2025 को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से 16 फरवरी 2025 तक Railway Jobs के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

DFCCIL Recruitment 2025 Overview

PostVacanciesSalaryAge Limit
Junior Manager (Finance)03Rs. 50,000-1,60,000/-18 to 30 years
Executive (Civil)36Rs. 30,000-1,20,000/-18 to 30 years
Executive (Electrical)64Rs. 30,000-1,20,000/-18 to 30 years
Executive (Signal & Telecom)75Rs. 30,000-1,20,000/-18 to 30 years
Multi Tasking Staff (MTS)464Rs. 16,000-45,000/-18 to 33 years

DFCCIL Recruitment 2025 Qualification & Age Limit

Junior Manager :- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट CA/CMA की फाइनल ईयर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

Executive :- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ सिविल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।

Multi Tasking Staff (MTS) :- कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण के साथ NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त Act Apprenticeship/ITI में 60% अंकों के साथ 1 वर्ष की अवधि का कोर्स पूरा किया होना चाहिए, हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र Railway Jobs Notification में किया गया है।

Age Limit :- 1 जुलाई 2025 को Junior Manager एवं Executive पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए तथा MTS पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए हालांकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, ओबीसी एवं दिव्यांग कैंडिडेट को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

DFCCIL Recruitment 2025 Exam Fee

जूनियर मैनेजर एवं एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को ₹1000/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ पोस्ट पर सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को ₹500/- आवेदन शुल्क UPI, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से अंतिम तिथि तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, हालांकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

PostCategoryApplication Fee
Junior ManagerUR/OBC-NCL/EWSRs.1000
ExecutiveUR/OBC-NCL/EWSRs.1000
MTSUR/OBC-NCL/EWSRs.500

DFCCIL Recruitment 2025 Selection Process

  • Computer Based Test (CBT) Stage 1
  • Computer Based Test (CBT) Stage 2
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Medical Test

Dafaxil Recruitment 2025 Important Dates

Online Apply Date18h January, 2025
Last Date Apply16th February, 2025
Application Form Correction Dates23rd Feb to 27th Feb, 2025
1st stage Computer Based TestApril, 2025
2nd stage Computer Based TestAugust, 2025
Physical Efficiency TestOctober/November, 2025
How to Fill Online Form DFCCIL Recruitment 2025
  • सबसे पहले कैंडिडेट Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाए।
  • DFCCIL वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब के नीचे Open Market Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
  • भर्ती पेज पर कैंडिडेट 01/DR/2025 Apply लिंक पर क्लिक करने के पश्चात DFCCIL Form 2025 पेज ओपन होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए कैंडिडेट Register बटन पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क डिटेल्स दर्ज करने के पश्चात मोबाइल नंबर दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म में योग्यता से संबंधित डीटेल्स एवं योग्यता के सभी प्रमाण पत्र, पासवर्ड साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फाइनली कैंडिडेट अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है।
DFCCIL Recruitment Online Apply Direct Link
Apply OnlineActive Link
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...