Border Security Force Vacancy 2024 सीमा सुरक्षा बल में SI, HC, कांस्टेबल के 164 पदों पर निकली वैकेंसी
Border Security Force Vacancy 2024

Border Security Force Vacancy 2024 सीमा सुरक्षा बल ने 02 जून 2024 को BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी BSF Vacancy 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक Group A, B & C के सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं असिस्टेंट कमांडेंट के समेत कुल 164 रिक्त पदों पर इच्छुक पुरुष उम्मीदवार से ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। BSF Bharti 2024 के लिए 10वीं, 12वीं पास, ITI डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग में डिग्री रखने वाली योग्य पुरुष उम्मीदवार Border Security Force की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in को विजिट कर 01 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Border Security Force Vacancy 2024 Details

Post NameVacancies
Sub-Inspector (Master)07
Sub-Inspector (Engine Driver)04
Head Constable (Master)35
Head Constable (Engine Driver)57
Head Constable (Workshop)13
Constable (Crew)46
Assistant Commandant (Water Wing)02
Total164

एक ऐसी Government Job जो आपके प्रति महीना रु. 21,700 से लेकर रु. 1,77,500 वेतन देने वाली है। ये जॉब अपॉर्चुनिटी सीमा सुरक्षा बल की ओर से है। बेसिकली सीमा सुरक्षा बल ने BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 जून 2024 जारी BSF Recruitment 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक SI, HC, Constable एवं Assistant Commandant के समेत कुल 164 पदों पर भर्तियां की जाएगी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा 164 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा के आधार पर कर जाएगा। 

Border Security Force Vacancy 2024 Eligibility

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं, 10वीं या ITI डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा भी महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है। 

Border Security Force Vacancy 2024 Age Limit

बीएसएफ भर्ती 2024 के सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 22 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर करी जाएगी। 

Post NameAge Limit
SI (Master)22 to 28 years
SI (Engine Driver)
Assistant Commandant
HC (Master)22 to 25 years
HC (Engine Driver)
HC (Workshop)
Constable (Crew)

Border Security Force Vacancy Application Fee

सीमा सुरक्षा बल में SI के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि हेड कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि असिस्टेंट कमांडेंट (वाटर विंग) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क Net Banking, UPI, Credit, Debit Card के माध्यम से जमा कर सकते हैं। 

Border Security Force Vacancy 2024 Salary

Post NameSalary
SI (Master)Rs. 35,400-1,12,400/-
SI (Engine Driver)
HC (Master)Rs. 25,500-81,100/-
HC (Engine Driver)
HC (Workshop)
Constable (Crew)Rs. 21,700-69,100/-
Assistant CommandantRs. 56,100-1,77,500/-

BSF Vacancy 2024 Selection Process

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Trade Test 
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply Online Border Security Force Vacancy 2024

  • सबसे पहले Border Security Force की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsf.gov.in पर जाएं। 
  • BSF वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment टैब  पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने BSF भर्ती पोर्टल ओपन होगा। 
  • Recruitment Openings टैब पर क्लिक करने के पश्चात Apply Here लिंक पर क्लिक करें। 
  • बीएसएफ ऑनलाइन फॉर्म व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  1. Candidate’s Name
  2. Mobile No.
  3. Email Id
  4. Address
  5. Qualification
  • फाइनली आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे। 

BSF Vacancy Important Links

Apply Online Click
Group A Notification Click
Group B & C Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बीएसएफ भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Border Security Force Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Free Job Alert अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...