Bihar High Court Vacancy 2024 बिहार हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर की पोस्ट पर निकली सीधी भर्ती, सैलरी 30,000 रुपये
Bihar High Court Vacancy 2024

Bihar High Court Vacancy 2024 बिहार हाई कोर्ट, पटना में English Stenographer के 14 पोस्ट पर संविदा के आधार पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र के लिए Patna High Court की ऑफिशल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर Patna High Court Stenographer Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। पटना हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 के लिए स्नातक तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन की नॉलेज रखने वाले 18 से 42 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए आवेदन पत्र अप्लाई कर सकते हैं। English Stenographer पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को मासिक वेतन बिहार उच्च न्यायालय द्वारा ₹30,000/- दिया जाएगा। 

CategoryPostUpper Age limit
UR0637 years
SC0142 years
ST0142 years
EBC0140 years
BC0240 years
WBC0140 years
EWS0237 years

Educational Qualification & Age Limit

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन की नॉलेज होनी चाहिए। 
  • English Shorthand Speed: 100 शब्द प्रति मिट अथवा अंग्रेजी टाइपिंग की गति कंप्यूटर कीबोर्ड पर 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 
  • अनारक्षित एवं EWS श्रेणी के कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा अनारक्षित वर्ग की महिलाओं की अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की कट ऑफ तिथि 1 अप्रैल 2024 है। 

Bihar High Court Vacancy 2024 Overview

OrganizationBihar High Court, Patna
Post NameEnglish Stenographer
Total Posts14
Apply Date02 September 2024
Last Date Apply17 September 2024
Salary Per Month₹30,000/-
Mode of ApplyOffline
Selection ProcessStenography Test/Interview
Official Websitehttps://patnahighcourt.gov.in

How to Apply Patna High Court Vacancy 2024

पात्र महिला एवं पुरुष कैंडिडेट आवेदन पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ 15 दिनों के भीतर Registered Post/ Speed Post द्वारा Advocate General, Bihar. High Court, Patna – 800028 के पते पर भेज सकते है। आवेदन पत्र अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 के (कार्यालय समय) शाम 05:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। इसके पश्चात तथा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।

Stenographer Notification Download

Application Form Download

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Patna High Court Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Bihar Government Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...