Airport Ground Staff Vacancy 2024 भारतीय एविएशन सर्विसेज में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के 3508 पदों पर भर्ती, सैलरी 30000 रुपये
Airport Ground Staff Vacancy 2024

Airport Ground Staff Vacancy 10वीं/ 12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के लिए अच्छी अपडेट है। ये Government Job अपॉर्चुनिटी भारतीय एविएशन सर्विसेज की ओर से है। इस सरकारी नौकरी में चयन होगा तो आपके प्रति महीना 22,000/- रुपये से लेकर 30,000/- रुपये सैलरी मिल जाएगी। बेसिकली Bhartiya Aviation Services द्वारा सभी भारतीय हवाई अड्डों में ग्राहक सेवा एजेंट एवं लोडर/हाउसकीपिंग के समेत कुल 3508 रिक्त पदों पर भारत के पात्र महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में भारतीय एविएशन सर्विसेज की वेबसाइट पर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। Airport Ground Staff Vacancy 2024 के लिए 10वीं, 12वीं पास कैंडिडेट 31 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। 

Airport Ground Staff Vacancy 2024 Details

Profile NameVacanciesSalary
Customer Service Agent2653₹13,000-30,000
Loader/Housekeeping855₹12,000-22,000

Airport Ground Staff Vacancy 2024 Notification Out

भारतीय एविएशन सर्विसेज के द्वारा 1 अप्रैल 2024 को BAS की ऑफिशल वेबसाइट bhartiyaaviation.in पर जारी Airport Vacancy 2024 जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय हवाई अड्डों में Customer Service Agent के 2653 पद एवं Loader/Housekeeping के 855 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। भारतीय एविएशन सर्विसेज के द्वारा ग्राउंड स्टाफ के 3500 से अधिक पदों पर चयन प्रक्रिया ऑफलाइन लिखित परीक्षा या कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ग्राहक सेवा एजेंट के पदों पर चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना भारतीय एविएशन सर्विसेज द्वारा ₹13,000/- से लेकर ₹30,000/- सैलरी दी जाएगी। जबकि लोडर/हाउसकीपिंग के पदों पर चयनित कैंडिडेट को ₹12,000/- से लेकर ₹22,000/- सैलरी दी जाएगी। 

Department Bhartiya Aviation Services
Name of PostAirport Ground Staff
Total Posts3508
Apply Date01 April 2024
Last Date Apply31 October 2024
Nature of JobFull Time
Job LocationAll India
Minimum Qualification10th/12th Pass
Age Limit18 to 33 years
Monthly SalaryRs. 22,000/- to 30,000/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessOffline or CBT
Date of Examination01/12/2024 & 08/12/2024

Airport Ground Staff Vacancy 2024 Qualification

Customer Service Agent ⟫ कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमाणपत्र यानी कक्षा 12वीं पास आउट की मार्कशीट होनी चाहिए। 

Loader/Housekeeping ⟫ कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 

Airport Ground Staff Vacancy 2024 Age Limit

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ वैकेंसी 2024 के ग्राहक सेवा एजेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 1 जुलाई 2024 के अनुसार 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। जबकि लोडर/हाउसकीपिंग के लिए कैंडिडेट की की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट है, तथा ओबीसी कैंडिडेट के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

Airport Ground Staff Vacancy 2024 Exam Fee

CategoryProfile NameFee
UR, OBC, SC, STCustomer Service Agent380/- + GST
UR, OBC, SC, STLoader/Housekeeping340/- + GST
Mode of Examination
  • लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT मोड या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 
  • परीक्षा पेपर द्विभाषी यानी  हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित होगा। 
  • परीक्षा में दो भाग होंगे सभी भागों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। 
  • परीक्षा पेपर में कुल मिलाकर प्रश्नों की संख्या 100 होगी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा यानी कुल मिलाकर 100 अंक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
Airport Ground Staff Syllabus
SubjectMarksDuration
English4090 Minutes
Current Affairs10
Science & Aviation Knowledge10
Social Studies10
Mathematics15
Reasoning15

How to Apply Online Airport Ground Staff Vacancy 2024

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भारतीय एविएशन सर्विसेज वेबसाइट bhartiyaaviation.in पर जाकर जमा किया जा सकता है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर पोस्ट वाइज Apply for Airport Ground Staff/CSA लिंक पर क्लिक करें। 
  • या Apply for Loader/Housekeeping लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने Registration पेज ओपन होगा, कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। 
  1. Select Profile
  2. Student Name
  3. E-mail Address
  4. Mobile Number
  5. Password
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता, विवरण दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. Passport size Photo 
  2. Signature 
  3. 10th/12th Certificate
  4. Category Certificate
  • फाइनली परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे। 

Airport Ground Staff Vacancy Important Links

Apply OnlineClick
NotificationEnglish | Hindi
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Airport Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Free Job Alert अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...