Rajasthan Vacancy 2024 राजस्थान में पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक, पशुमित्र के 2279 पोस्ट पर निकली सीधी भर्ती

पशुपालन प्रबंधन संस्थान ने पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक, पशुमित्र के 2279 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म हेतु Rajasthan Vacancy 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है।
AR

एक ऐसी Rajasthan Jobs जो आपको ₹40,000 से लेकर ₹20,000 तक प्रति महीना सैलरी देने वाली है। ये जॉब अपॉर्चुनिटी पशुपालन प्रबंधन संस्थान (IAM) की ओर से है। बेसिकली पशुपालन प्रबंधन संस्थान ने राजस्थान में पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक, पशुमित्र के समेत कुल 2279 पोस्ट पर राजस्थान में 18 से 65 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए Institute of Animal Husbandry Management की आधिकारिक वेबसाइट पर Rajasthan Vacancy 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है। Animal Husbandry Vacancy in Rajasthan के लिए इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म IAM की वेबसाइट pashupalanprabandhan.com को विजिट कर 10 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Rajasthan Vacancy 2024
Free Job Alert Rajasthan

Rajasthan Vacancy 2024 Details

Service Code Name of Service Vacancies
201 Veterinary Doctor 329
202 Livestock Assistant 650
203 Animal Friend 1300

Rajasthan Vacancy 2024 Notification Out

पशुपालन प्रबंधन संस्थान द्वारा दिनांक 25 सितंबर 2024 को वेबसाइट पर जारी Free Job Alert Rajasthan अधिसूचना के मुताबिक Veterinary Doctor, Livestock Assistant, Animal Friend के समेत कुल 2200 से अधिक पोस्ट पर भर्तियां की जाएगी। पशुपालन प्रबंधन संस्थान द्वारा 2279 पोस्ट पर सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट को पशुपालन प्रबंधन संस्थान द्वारा पोस्ट के अनुसार ₹40,000 से लेकर ₹20,000 मासिक वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan Vacancy 2024 Qualification & Experience

  • पशु चिकित्सक :- राजस्थान के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में स्नातक डिग्री अथवा पशु चिकित्सा विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। 
  • पशुधन सहायक :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशुपालन में 02 वर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • पशुमित्र :- कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त, पशु मित्र, गौ वंश मित्र, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता व अन्य समकक्ष न्यूनतम 3 माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र धारक ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र है। 

Rajasthan Vacancy 2024 Age Limit

Service Code Name of Service Age Limit
201 Veterinary Doctor 25 to 65 years
202 Livestock Assistant 21 to 45 years
203 Animal Friend 18 to 40 years

Rajasthan Vacancy 2024 Application Fee

सेवा का नाम वर्ग आवेदन शुल्क
पशु चिकित्सक सभी वर्गों के लिये ₹900/-
पशुधन सहायक सभी वर्गों के लिये ₹850/-
पशुमित्र सभी वर्गों के लिये ₹750/-

Rajasthan Vacancy 2024 Salary

Service Code Name of Service Salary
201 Veterinary Doctor ₹40,000
202 Livestock Assistant ₹25,000
203 Animal Friend ₹20,000

राजस्थान वैकेंसी 2024 चयन प्रक्रिया

  1. इंटरव्यू 
  2. दस्तावेज सत्यापन

How to Apply Online for Animal Husbandry Vacancy in Rajasthan

  • सर्वप्रथम पशुपालन प्रबंधन संस्थान (IAM) की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Career टैब पर क्लिक कर Rajasthan Jobs नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले।
Animal Husbandry Vacancy in Rajasthan
Animal Husbandry Vacancy in Rajasthan
  • आवेदन करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर Latest News टैब के नीचे आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
Online Application Form
Online Application Form
  • Online Application Form ओपन होगा, ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, योग्यता, संपर्क डीटेल्स दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें।
    • Name
    • Mobile No.
    • Email
    • Qualification
    • Father Name/Husband Name
    • Date Of Birth
    • Permanent Address
  • ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
    • Passport size Photo 
    • Signature 
    • Degree / Diploma Certificate 
  • कैंडिडेट पोस्ट के अनुसार ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म की जांच करने के पश्चात सबमिट कर प्रिंट-आउट से कर लेना है। 

Rajasthan Jobs Important Link

Apply Online Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Animal Husbandry Vacancy in Rajasthan की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Free Job Alert Rajasthan अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।