Bihar Job in Block for Female बिहार पटना में क्रेच वर्कर, क्रेच हेल्पर के 24 पदों पर निकली वैकेंसी

बिहार पटना में क्रेच वर्कर, क्रेच हेल्पर के 24 पदों पर 10वीं, 12वीं पास महिला अभ्यर्थी से आवेदन के लिए Bihar Job in Block विज्ञापन आमंत्रित किया है।
AR

Bihar Job in Block समाज कल्याण विभाग, बिहार के अधीन ''मिशन शक्ति उपयोजना'' के अंतर्गत पटना जिला के कुल 12 आँगनबाड़ी केन्द्रों पर क्रेच (पालनाघर) का संचालन हेतु संविदा के आधार पर क्रेच वर्कर, क्रेच हेल्पर के 24 पदों पर आवेदन पत्र के लिए दिनांक 6 सितंबर 2024 को PATNA की ऑफिशल वेबसाइट patna.nic.in पर Patna Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। बिहार ब्लॉक पटना में 10वीं, 12वीं पास महिला अभ्यर्थी Bihar Job in Block for Female सर्च कर रही, ऐसी महिला अभ्यर्थी को आंगनबाड़ी केंद्र में क्रेच वर्कर एवं क्रेच हेल्पर पदों पर Bihar Government Jobs पाने का सुनहरा मौका है। 

Bihar Job in Block for Female
Bihar Job in Block for Female

Bihar Job in Block for Female Details

वैकेंसी वार्ड संख्या
क्रेच वर्कर क्रेच हेल्पर
01 01 02
01 01 02
01 01 37
01 01 19
01 01 33
01 01 48
01 01 58
01 01 58
01 01 68
01 01 67
01 01 33
01 01 11

पटना वेकेंसी 2024 के लिए पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक  द्वारा या हाथों हाथ संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिनांक 6 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 के मध्य शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकता है। क्रेच वर्कर एवं क्रेच हेल्पर के पद पर चयन हेतु वार्ड का निवासी होना आवश्यक होगा साथ ही आवेदन पत्र के साथ स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा जिसमें संबंधित वार्ड संख्या होना चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा क्रेच वर्कर पद पर चयनित महिला अभ्यर्थी को प्रति महीना ₹5500 वेतन दिया जाएगा एवं क्रेच हेल्पर पद पर चयनित महिला अभ्यर्थी को प्रति महीना ₹3000 वेतन दिया जाएगा।

Bihar Job in Block Overview

विभाग का नाम पटना जिला प्रोग्राम कार्यालय (ICDS)
पद का नाम क्रेच वर्कर, क्रेच हेल्पर
वैकेंसी 24
कैटेगरी Bihar Govt Jobs
योग्यता 10वीं, 12वीं पास
आयु सीमा 18 से 35 वर्ष
सैलरी ₹3000/- से ₹5500/-
चयन प्रक्रिया सीधी भर्ती
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन आवेदन पत्र

Bihar Job in Block शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

क्रेच वर्कर

  • बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। 

क्रेच हेल्पर

  • बिहार शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। 

S.No Name of Post Age Limit
1 क्रेच वर्कर 18 से 35 वर्ष
2 क्रेच हेल्पर 18 से 35 वर्ष

Bihar Job in Block for Female Salary Per Month

S.No Name of Post Salary Per Month
1 क्रेच वर्कर ₹5,500/-
2 क्रेच हेल्पर ₹3,000/-

How to Apply for Patna Vacancy 2024

  • सबसे पहले महिला अभ्यर्थी पटना जिला की ऑफिशल वेबसाइट https://patna.nic.in पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर नोटिस टैब पर क्लिक करने के पश्चात भर्ती लिंक पर क्लिक करें। 
  • भर्ती पेज पर आंगनवाड़ी आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवा लेना है।
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता डीटेल्स सही से दर्ज करने के पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो अटैच कर अभ्यर्थी अपना सिग्नेचर दर्ज करें।  
  • फाइनली आवेदन पत्र बंद लिफाफे में रखकर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से सबमिट कर देना है। 

आवेदन रजिस्टर्ड डाक द्वारा एवं हाथों-हाथ संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिनांक 06.09.2024 से 25.09.2024 के संध्या 05:00 बजे तक उपलब्ध कराया जा सकता है।

Download Notification Application Form 1 MB

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Job in Block for Female के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar Job in Block की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Government Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।