Free Job Alert Join Follow!

BEML Recruitment 2024 आईटीआई ट्रेनी के 100 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 60,650 रु.

BEML Limited में ITI Trainee, Officer Assistant Trainee के 100 पदों पर सीधी भर्ती हेतु BEML की वेबसाइट पर BEML भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

BEML Recruitment 2024 भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड में ITI Trainee एवं Office Assistant Trainee के समेत 100 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए BEML Limited की ऑफिशल वेबसाइट www.bemlindia.in पर दिनांक 14 अगस्त 2024 को BEML भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के लिए पात्र उम्मीदवार दिनांक 23 अगस्त 2024 से Bharat Earth Movers Limited की  वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Apply Online लिंक पर क्लिक कर अंतिम तिथि 04 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

BEML Recruitment 2024
BEML Recruitment 2024

BEML Recruitment 2024 Details

S.No Name of Post Posts
1 ITI Trainee – Fitter 01
2 ITI Trainee – Turner 11
3 ITI Trainee – Machinist 10
4 ITI Trainee – Electrician 08
5 ITI Trainee – Welder 18
6 Office Assistant Trainee 46
Total 100

BEML Limited द्वारा ग्रुप सी के 100 पदों पर कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा या ट्रेड टेस्ट के माध्यम से आईटीआई ट्रेनी एवं ऑफिसर असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन ₹16,900/- से लेकर ₹60,650/- दिया जाएगा। 

Company Name Bharat Earth Movers Limited
Post Name ITI Trainee, Office Assistant Trainee
Total Posts 100
Apply Date 23 August 2024
Last Date Apply 04 September 2024
Salary Per Month Rs. 16,900/- to 60,650/-
Mode of Apply Online
Selection Process CBT or Trade Test
Official Website www.bemlindia.in

BEML Recruitment 2024 Eligibility

  • ITI Trainee :- मान्यता प्राप्त संस्थान से NAC के साथ  ITI Trade में 60% अंकों के साथ प्रमाण पत्र होना चाहिए। तथा 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। 
  • Office Assistant Trainee :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा के साथ 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।  

BEML Recruitment 2024 Upper Age Limit

Name of Post Upper Age Limit
ITI Trainee 32 35 37 years
Office Assistant Trainee 32 35 37 years

BEML ITI Trainee Salary

आईटीआई ट्रेनी एवं ऑफिसर असिस्टेंट ट्रेनी पोस्ट पर 1 वर्ष की अवधि के लिए Training और 1 वर्ष की अवधि के लिए Contract पर रहना होगा। Contract अवधि के दौरान 15,500/- रुपये प्रति माह और Contract अवधि के दौरान 20,000/- रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। Contract / Training अवधि में सफल उम्मीदवारों को वेतनमान के अनुसार मासिक वेतन ₹16,900/-  से लेकर ₹60,650/-दिया जाएगा

BEML Recruitment 2024 Application Fee

बीईएमएल भर्ती 2024 के Group C पोस्ट पर आवेदन करने वाले पात्र एवं इच्छुक सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में ₹200 का गैर वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा अर्थात अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। 

How to Apply Online BEML Recruitment 2024

  • सर्वप्रथम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करने के पश्चात Current Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 
  •  भर्ती पेज पर ITI Group C Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • उम्मीदवार के सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Register बटन पर क्लिक करना है। 

BEML Online Form
BEML Online Form

  • उम्मीदवार पंजीकरण करने के लिए Registration Form में पूछी गई सभी डिटेल्स सही से दर्ज करें। 
    • Name
    • Aadhaar Card
    • Date of Birth
    • Email
    • Mobile Number
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में OTP वेरीफाई कर Register बटन पर क्लिक करना है। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण सही से दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज की Self Attested कॉपी अपलोड करें। 
    • Passport Size Photo
    • Signature
    • 10th, 12th Mark Sheet
    • ITI Certificate
    • PAN Card, Aadhaar Card, Driving license
  • फाइनली ₹200 आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है। 
Notification Download 1 MB

BEML Limited Recruitment Important link

Apply Online Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बीईएमएल भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको BEML Recruitment की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Govt Jobs के लिए Telegram और WhatsApp चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.