Nursing Officer Recruitment 2024 नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के 419 पदों पर निकली वैकेंसी

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर के 419 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए UP Govt Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।
AR

Nursing Officer Recruitment 2024 संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर के 419 पदों पर महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए हाल ही में 07 जून 2024 को SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर SGPGI Nursing Officer Recruitment 2024 अधिसूचना जारी कर दी है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में Nursing Officer के पदों पर UP Govt Jobs की खोज कर रहे, बेरोजगार महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को स्टेनोग्राफर, रिसेप्शनिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, तकनीशियन एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के समेत कुल 419 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। 

SGPGI Recruitment 2024
SGPGI Recruitment 2024

SGPGIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए B.Sc नर्सिंग और GNM में डिप्लोमा या ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, मास्टर डिग्री या डिप्लोमा पात्रता रखने वाले कैंडिडेट Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 08 जून 2024 से 25 जून 2024 तक Nursing Officer Online Form सबमिट कर सकते हैं। 

SGPGI Recruitment Details

Name of Post Total Post
Junior Engineer Telecom 01
Senior Administrative Assistant 09
Stenographer 20
Receptionist 19
Nursing Officer 260
Perfusionist 05
Technician (Radiology) 15
Medical Lab Technologist 23
Technician (Radiotherapy) 09
Technical Assistant (Neuro-otology) 02
Junior Physiotherapist 02
Junior Occupational Therapist 02
Nuclear Medicine Technologist 07
Technician (Dialysis) 37
Sanitary Inspector Grade-I 08

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2024 Notification Out

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा SGPGIMS, Lucknow की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी Vacancy for Nursing Staff नोटिफिकेशन के मुताबिक नर्सिंग अधिकारी के 419 पदों पर चयन सामान्य भर्ती परीक्षा (Common Recruitment Test), Skill Test, Interview और Final Merit के आधार पर किया जाएगा। नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयनित कैंडिडेट को संस्थान की ओर से पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अनुसार प्रति महीना ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 प्रति महीना वेतन दिया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक कर SGPGI नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 

विभाग का नाम संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
पद का नाम नर्सिंग ऑफिसर
पोस्ट 419
कैटेगरी UP Govt Jobs
योग्यता B.Sc नर्सिंग/GNM में डिप्लोमा
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष
सैलरी 44,900 - 142,400 रुपये
चयन प्रक्रिया सामान्य भर्ती परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से B.Sc नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। 
  • राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर हो। 
  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से GNM में डिप्लोमा हो।
  • न्यूनतम 50 बेड वाले हॉस्पिटल में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। 
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से Medical Perfusion में B.Sc डिग्री हो। 
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी तकनीक में 2 वर्षीय डिप्लोमा हो।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या पत्रकारिता/जनसंपर्क में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग तथा कंप्यूटर के ज्ञान के साथ स्नातक।

आयु सीमा एवं छूट

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक ना हो। 
  • ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 3 वर्ष से 5 वर्ष की छूट होगी। 

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2024 Application Fee

Category Application Fee 18% GST
Unreserved 1000 180
OBC/EWS 1000 180
SC/ST 600 108
Persons with Disabilities 0

SGPGI Nursing Officer Vacancy 2024 Selection Process

  1. Common Recruitment Test (CRT) 
  2. Skill Test/ Technical Examination
  3. Interview
  4. Final Merit List

Syllabus

  • कंप्यूटर आधारित सामान्य भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  •  कंप्यूटर आधारित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी द्विभाषी भाषा में आयोजित की जाएगी। 
  • सामान्य भर्ती परीक्षा 02 घंटे की होगी और 100 अंकों की होगी। 
  • इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। 
  • सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जाएगा तथा गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटा जाएगा। 

Subject Marks Duration
Post Related Subject 60 02 hours
General English 10
General Knowledge 10
Reasoning 10
Mathematical Aptitude 10
Total 100

How to Apply Online for SGPGI Recruitment 2024

  • सबसे पहले Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences की वेबसाइट पर जाएं। 
  • होम पेज पर Recruitment टैब लिंक पर क्लिक करें। 
  • न्यू पेज ओपन होगा, वहां पर Apply Online पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Register New User टैब पर क्लिक करें। 
SGPGI Nursing Officer Online Form
  • पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद Reverify बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, जन्मतिथि और अन्य विवरण भरें।
1) Personal Details
2) Communication Details
3) Qualification Details
4) Test City Choice
5) Document Upload & Payment
  • ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करे। 
  1. Passport Size Photo 
  2. Signature
  3. Certificates for 10th, 12th, Graduation, Post Graduation
  4. Caste & Domicile Certificate
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क करने के लिए Proceed to Payment बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुल्क जमा होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट डाउनलोड कर अपने पास सेव रखें।

SGPGI Nursing Officer Vacancy Important Links

Apply Online Click
Notification Click | Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से SGPGI भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको SGPGI Nursing Officer Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।